Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की समस्याओं को लेकर अपना दल दिया धरना

किसानों की समस्याओं को लेकर अपना दल दिया धरना

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अपना दल के तत्वाधान में राम सिंह राजपूत की अध्यक्षता में नाना राव पार्क अंबेडकर प्रतिमा स्थित विशाल धरने आयोजन किया गया आरोप लगाते हुए राम सिंह राजपूत में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर महामहिम राज्यपाल को बिजली दर खाद पानी दवाएं तथा आवारा जानवरों आदि की जन समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सिंह राजपूत ने की तथा संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम सिंह राजपूत ने कहा थी महंगाई बेलगाम पर है इसके कारण आम जनमानस पर बोझ पढ़ रहा है उसके ऊपर बिजली की दरों में बढ़ोतरी करना जनता के साथ अन्याय है प्रदेश में किसानों की समस्याएं लगातार भर्ती जा रही है जिसके कारण किसान भुखमरी की कगार पर होने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर है किसानों का गन्ना भुगतान रोककर मिल मालिक मालामाल हो रहे हैं आलू किसानों की पैदावार बढ़ाने की बजाए सरकार उनका सूचना कर रही है किसानों को गन्ना का बकाया भुक्तान कराते हुए आलू का समर्थन मूल्य रु.1000 प्रति कुंटल किया जाए और विधानसभा के सामने आक्रोशित किसानों द्वारा ठेके गए आलू के किसानों के खिलाफ राजनीति ना करते हुए दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए नगर अध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि आवारा जानवरों ने किसानों का जीना हराम कर दिया है दिन रात एक कर के अपने परिवार सहित फसल तैयार करते हुए रात में आवारा जानवर फसल को नष्ट कर रहे हैं धरने में मुख्य रुप से राम सिंह राजपूत, अकील अहमद, डॉ वीसी लाल, हरि ओम राजपूत, मनीष पटेल, शशिकांत पटेल, हीरालाल कठेरिया, नेकराम, सौरव राजपूत, राकेश शर्मा, श्याम शर्मा, व कमल आदि लोग मौजूद रहे।