Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारें बदलीं मेरा नसीब नहीं

सरकारें बदलीं मेरा नसीब नहीं

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एमएमए जौहर फैंस एसो0 द्वारा पिछले 12 वर्षो से निर्माणधीन 8 सीओडी पुल के निर्माण में हो रही देरी व आम जनमानस को हो रही समस्या के निदान को लेकर पुल पर खड़े होकर कानपुर वासियों से सरकार को दान करने के लिए सहायता मांगी।
अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि कानपुर की जनता से भीख मांगकर जिलाधिकारी के माध्यम से सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को यह राशि भेजी जायेगी ताकि सरकार सीओडी पुल की ओर अपना ध्यान केंद्रित करे। पुल को आज तक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं हुई। हाशमी ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस संदर्भ में अवगत कराते हुए रेलवे के हिस्से में आने वाले पुल के भाग को अति शीघ्र पूरा कराने की मांगग की तथा कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि इस पुल पर गाड़ियां दौड़ें इस लिए जौहर एसो0 निरन्तर पुल को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर रईस अन्सारी, नियाज उसमानी, जावदे मोहममद खान, मो0 आसिफ कादरी, हाजी इखलाक मिर्जा, इमरान हुसैन, शहनवाज अन्सारी, मो0 इमरान खान, हामिद खान, युसुफ मंसूरी, अयाज काजी, मुनना भाई आदि मौजूद रहे।