Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाये: डीएम

उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाये: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये है जिसमें प्रदेश के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि को बताया जाये। नई पीढ़ी को प्रदेश के नये विकास एवं प्रवेश से जोड़ने के कार्यक्रम किये जायेंगे। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेन्स तथा जिसे गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 24 जनवरी 1950 को परिर्वर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया था जो गजेट आॅफ इंडिया एक्स्ट्रार्डिनरी में 24 जनवरी 1950 को प्रकाशित हुआ। इस प्रकार से प्रदेश का नाम करण उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ है। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को भव्य तरीके से जनपद में भी मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसमें ग्राम्य विकास, नगर पंचायत/नगर पालिका, औद्योगिक विभाग, सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस सहित अन्य विभाग द्वारा सहभागिता भी की जायेगी। कार्यक्रम को मुख्यता सीडीओ, डीडीओ, डीपीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, सीएमओ, जिला समाज कल्याण, जिला विकलांग कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण आदि अधिकारियों निर्देश दिये है कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी अभी से कर ले आपस में बैठक कर उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से आयोजन कराये। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एसडीएम, डीआईओएस, उपायुक्त उद्योग, परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी आदि को बैठक कर उचित दिशा निर्देश भी दिये है।