Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिये नकलविहीन परीक्षा कराये केन्द्र व्यवस्थापक-डीएम

देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिये नकलविहीन परीक्षा कराये केन्द्र व्यवस्थापक-डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में डयूटी पर लगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारियों और केन्द्र व्यापस्थापक को बताये नकल विहिन परीक्षा कराने के गुर, तीसरी आंख की पूरी निगरानी और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के साथ 6 फरवरी से जनपद के 115 केन्द्रो पर प्रारम्भ होगी बोर्ड परीक्षा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 6 फरवरी से जनपद के 115 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने और इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय के निकट स्थित पं0 मुरारी लाल शिक्षण संस्थान में सभी केन्द्र व्यापस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेे जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यापस्थापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। उन्होने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि एकदम सख्ती के साथ नियमों का अनुपालन करायें और किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर नकल नहीं होनी चाहिये। उन्होने नैतिकता का पाठ पढाते हुये कहा कि जिले की स्वच्छ छवि और यहाॅ के छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने के इस महायज्ञ सभी की सहभागिता परमावश्यक हैं।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ तैनात रहेगा और भारी संख्या में पुलिस बल केन्द्रो पर रहेगा। सभी परीक्षा केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये हैं और उनकी सी0डी0 प्रतिदिन जनपद स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम में भेजना अनिवार्य होगा जहाॅ पर इसकी जांच भी कि जायेगी। उन्होने कहा कि सभी तैनात किये गये मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी अपनी पूरी क्षमता से कानून को लागू कराकर स्वच्छ, पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। बैठक के दौरान एस0पी0ग्रामीण ने सभी को अवगत कराया कि पिछली बोर्ड परीक्षा से अधिक फोर्स तैनात किया गया है और कहीं भी पुलिस बल की कोई कमी नही आयेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 रितु गोयल ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा कि प्रक्रिया एवं बारीकी से अवगत कराते हुये बताया कि सभी केन्द्र व्यापस्थापक उन्हे दी गयी बुकलेट का भलि-भाॅति अध्ययन कर उसके निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0सच्चिदानंद यादव ने भरोसा दिलाया कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से पूर्णतया नकल विहीन परीक्षा होगी। बैठक के दौरान प्राचार्य डायट नन्द लाल यादव, पं0 मुरारी लाल शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर, सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सभी केन्द्र व्यापस्थापक मौजूद रहे।