Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन दिन से नहीं लगा अधेड़ महिला का कोई सुराग

तीन दिन से नहीं लगा अधेड़ महिला का कोई सुराग

सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
बेटे ने जतायी अपहरण की आशंका-फिर से दी तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित अपने घर से एक अधेड़ महिला तीन दिन पूर्व अपने घर से प्रातः निकली, उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। यहां तक पहले तो पुलिस सुबह से शाम तक गुमशुदगी दर्ज करने में आनाकानी करती रही। जब सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सुर्खियों में आया, तो गुमशुदगी दर्ज कर ली। सुराग न लगने पर तीसरे दिन उनके बेटे ने अपहरण की आशंका जतायी है अब मामला अपहरण में तब्दील कराने को थाने में तहरीर दी है।
बताते चलें कि 21 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी निवासी श्रीमती अवनेश दीक्षित उर्फ मुन्नी देवी प्रसाद टूण्डला चैराहे पर रहने वाली अपनीं बहन के यहां जाने की कहकर घर से निकलीं थीं। जब वे शाम तक वापिस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुयी। इस पर वहां पता करवाया तो पता चला वहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद बड़ा बेटा राहुल दीक्षित जो कि शहर से बाहर था उसे फोन कर अवगत कराया तो दूसरे दिन सुबह ही वह आ गया। काफी प्रयासों के बाद भी उनकी मां का पता नहीं चला। थाने में गुमशुदा की तहरीर दी तो वहां भी लचर रवैया अपनाया गया। सायं तक तहरीर पर मामला दर्ज नहीं किया गया। जब सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हुआ और डीजीपी के संज्ञान में आया तो देरे सायं मामला दर्ज कर लिया गया। दूसरा दिन बीता और फिर तीसरा दिन भी काफी जगह तलाश करने के बाद भी परिजनों को कुछ हाथ नहीं लगा न ही पुलिस कुछ खास प्रदर्शन कर पायी। सायं राहुल दीक्षित ने आशंका जतायी कि उनकी मां का अपहरण हुआ है, अगर घायल होतीं तो जिला अस्पताल, टूण्डला एफएच मेडिकल काॅलेज या आगरा एडमिट होतीं लेकिन इन सब स्थानों पर उनका कोई पता नहीं है। इससे संभावना है किसी ने उनका अपहरण कर लिया है। अब मामले को अपहरण में तब्दील करने के लिये फिर से सायं थाने में तहरीर दी है।