Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पदमावती फिल्म का किया विरोध

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पदमावती फिल्म का किया विरोध

अर्थी निकाल कर विवेकानन्द चैक पर किया आग के हवाले
शहर की किसी भी टाकीज में फिल्म न चलने देने की दी चेतावनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म पद्मावती के प्रडूसर की अर्थी निकालकर शहर में जुलूस निकलाते हुए गांॅधी पार्क पर आग के हवाले कर दिया। इस मौेक पर हिन्दू सगंठन के नेताओं ने कहा कि भारत की नारी को अपमान सहन नही किया जायेगा। शहर में किसी भी टाकीज में फिल्म को चलने नही दिया जायेगा।
विगत काफी दिनों से आने वाली फिल्म पदमावती को लेकर काफी आन्दोलन तोडफोड आग जनी की घटनायें अन्य प्रदेशो शहरों में हो रही है। इसी क्रम के चलते आज सुबह शहर के विभव नगर पानी के टंकी से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मनोजचन्देल के नेतृत्व में सैकडों लोगो ने फिल्म के प्रडूसर संजय लीला भंसाली की अर्थी का सजाते हुए नारे बाजी कर विभग नगर से एक जुलूस के रूप में निकल पडे जगह-जगह नारे बाजी करते हुए जलेसर रोड , ओबर ब्रज जलेसर रोड मरघट होते हुए आर्यनगर के रास्ते गांधी पार्क में पहुचे जहां पूर्व से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। पुलिस की निगरानी में आक्रोशित आन्दोलन कारियों को समझाते हुए जुलूस को आगे न ले जाने के लिए कहा लेकिन पुलिस की नही सुनी गयी। सभी प्रर्दशनकारी लोग एकत्रित होकर विवेकानन्द चैक पर पहुचकर अर्थी को जूते-चप्पलों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगो ने कहा कि इस फिल्म को शहर की किसी भी टाकीज में चलने नही दिया जायेगा। अगर चलती भी है तो जोरदार प्रर्दशन करते हुए तोड-फोड की जायेगी। इस दौरान विकास तौमर, योगेन्द्र तोमर, विकास तोमर, सांजय , अमित प्रताप चैहान, पवन जादौन, भारत सिंह यादव हिन्दू संगठन, योगेन्द्र तोमर, सूरजपाल बघेल, राघेश्याम चैहान आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।