Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ

तहसील प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने दिया मतदान का संदेश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सिरसागंज में भी धूमधाम से मनाया गया। तहसील परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों से हर हाल में वोट डालने का संकल्प लिया। वहीं उपजिलाधिकारी ने सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अन्त में उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 25 जनवरी को सिरसागंज में राष्टीय मतदाता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर उपजिलाधिकारी चंद्रभानु तथा पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे ने किया। कार्यक्रम में आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने ईश वंदना उसके बाद लिटिल लैम्पस स्कूल, बाल कल्याण पब्लिक स्कूल, क्षत्रिय इंटर काॅलेज, राजकीय कंन्या महाविद्यालय , जगमुदी प्राथमिक विद्यालय, इंडियन करांटे स्कूल अरांव, किडजी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोगों को हर हाल में मतदान करने का संदेश दिया और अपनी नाटय प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। किडजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बालकांे ने अपनी प्रस्तुति घूंघट सरके से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने उपस्थित लोगों को मतदान दिवस के बारे में विस्तार से बताया और सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीन चतुर्वेदी तथा मुकेश मणिकांचन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सोनी शिवहरे, पूर्व पालिकाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सरोज शर्मा, व्यापार मण्डल के अविनाश सिंह भोले, सभी बी एल ओ, अधिवक्तागण इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।