Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 2018 के अंत तक राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रांरभ करा दी जायेः मण्डलायुक्त

2018 के अंत तक राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रांरभ करा दी जायेः मण्डलायुक्त

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। 1296 लाख रूपये से वोट क्लब के अन्तर्गत निर्माण कार्य होना है जिसमें 727 लाख रूपये केडीए द्वारा अवमुक्त हो चुका है तथा घाट निर्माण में फेस वन के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ही निर्माण कार्य पूरे कराये जा चुके है तथा जून तक पूरी तरह से निर्माण कार्य तैयार करा लिए जायें। कानपुर से इलाहबाद तक रंग बिरंगी नावों द्वारा 2019 फरवरी में गंगा वाटर रैली का आयोजन शुरू करा दिया जाये जो प्रति वर्ष होंगे। अक्टूबर माह से वोट क्लब के घाटों पर साप्ताहिक सांध्य कालीन संगीत आयोजित किया जाए। बनारस के घाटों पर वोट क्लब के घाटों का निर्माण किया जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित वोट क्लब की बैठक में दिये। मण्डलायुक्त ने जून माह तक सभी निर्माण कार्य हर स्थिति में पूरे कराने के आदेश दिये। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए की 2018 के अंत तक राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रांरभ करा दी जाये। नीरज श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त को सुझाव दिये कि प्रतिवर्ष फरवरी माह में वाटर रैली का आयोजन कराया जाये जिसे मण्डलायुक्त ने प्रति वर्ष कराये जाने के लिए निर्देशित किया। गंगा में आने वाली बाढ़ को देखते हुए जन सुरक्षा के लिए वोट क्लब की ओर से दो स्थाई तौर पर गोता खोर रखे जाये। नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि नवंबर 2017 में होने वाले वाटर प्ले जो निर्माण कार्य पूरे न होने के कारण नहीं हो सके थे उनको नवंबर 2018 में आयोजित करा लिए जाये, इस पर मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्लास्टिक द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु के प्रयोग की वोट क्लब में अनुमति नहीं होगी तथा प्लास्टिक की वस्तुएं वोट क्लब में प्रतिबंधित रहेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वोट क्लब के अंतर्गत प्रस्तावित एकेडमी द्वितीय फेस में बनाई जाये। श्री नीरज ने यह भी सुझाव दिया कि बनारस के घाटों की तर्ज पर वोट क्लब घाट पे सप्ताहंत में शास्त्री संगीत की कार्यक्रम भी आरम्भ किये जाए इसको भी सांस्कृतिक संस्थाओ के माध्यम से आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया । आयुक्त ने निर्देश दिए कि बोटेनिकल गार्डन तथा वोट क्लब में भविष्य में होने वाले आवा गमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की पूरी योजना बनाई जाये। बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, केडीए वीसी के विजयेन्द्र पाण्डियन, नीरज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।