Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ की परेड में बछरावां डिग्री कालेज के एनसीसी कैडेटो ने लिया हिस्सा

लखनऊ की परेड में बछरावां डिग्री कालेज के एनसीसी कैडेटो ने लिया हिस्सा

बछरावाँः जन सामना ब्यूरो। 66 बटालियन, रायबरेली के कुशल नेतृत्वकर्ता कर्नल डी0एस0 चैहान और उनके सहयोगी ले0 कर्नल उदयवीर सिंह के सहयोग एवं सूबेदार मेजर मदन गोपाल के दिशा-निर्देशन में अनीत विष्ट, सोमनाथ सिंह आदि के अथक प्रयासों से लखनऊ की गणतन्त्र परेड (आरएलडी) में दयानन्द पीजी0 कालेज बछरावाँ के सात एन0सी0सी0 कैडेट ने प्रतिभाग किया, जिसमें चार गल्र्स कैडेट कविता, शिखा, प्रीती और मीनू थी। पुरूष वर्ग में वीरेन्द्र बहादुर, आशीष शुक्ला और अखिलेश सोनकर थे। इन सभी कैडटों को एन0सी0सी0 ग्रुप की ओर से पूरी किट एवं वर्दी प्रदान की गयी है। कैडेटों के महाविद्यालय वापस आने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 रामनरेश ने टीका एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्राचार्य ने कैडेटों के इस प्रयास की सराहना की और घोषणा करते हुए कहा कि महाविद्यालय इन कैडेटों को सम्मानित करेगा क्योंकि इन्होंने महाविद्यालय का ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। ए0एन0ओ0 डाॅ0 विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इन कैडेटों ने लगातार गई महीनों के अथक प्रयास से यह सफलता प्राप्त की है। डाॅ0 विनय सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के कैडेट एल0आर0डी0 में शामिल हुए हैं, परन्तु गल्र्स कैडेट पहली बार शामिल हुई है। डाॅ0 शालिनी श्रीवास्तव एवं चीफ प्राक्टर कल्पना श्रीवास्तव ने कैडटों के इस प्रयास की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया कि और आगे बढ़े अपने कालेज एवं जिले का नाम रोशन करें।