Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2018 से 13 फरवरी 2018 तक

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2018 से 13 फरवरी 2018 तक

रायबरेलीः संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 30 जनवरी, 2018 से 13 फरवरी, 2018 तक ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’’ चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत विगत वर्ष 2016-17 की  भाँति जनपद के जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम अहियापुर, रायबरेली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वहां निवास कर रहे 25 परिवारो के 44 कुष्ठ रोगियो को चप्पल वितरण किया गया है। जिसमें सुक्रान्ती देवी, मंजू देवी, लीलावती देवी, बबिता देवी, साबिया, संजूदेवी, मायाधर, उत्तम प्रसाद एवं आशा देवी व अन्य द्वारा चप्पले प्राप्त की गयी। इसके अन्तर्गत आज ग्राम प्रधानोंध्ग्राम विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित नगरीय सभासदों द्वारा जिलाधिकारी का घोषणा पत्र ‘‘हम सभी रायबरेली जनपद के लोग और जिला प्रशासन यह घोषणा करते है कि हम अपने जिले को ‘‘कुष्ठ मुक्त’’ बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें। हम इसे प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनो का उपयोग करेगें। इसके साथ हम यह भी घोषणा करते है कि हम कुष्ठ प्रभावी व्यक्ति से कोई भेद-भाव नहीं करेगें और न ही किसी व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास करेगें और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना भरपूर योगदान देंगे’’ को सभी ग्राम सदस्यों के सम्मुख पढ़ा गया।