Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दवा के नाम पर दो सौ रूपये लेना वार्ड वाॅय को पड़ा मंहगा

दवा के नाम पर दो सौ रूपये लेना वार्ड वाॅय को पड़ा मंहगा

हंगामें के बाद पुलिस ने मामले का कराया शान्त
जांच के बाद होगी कार्यवाही-सीएमएस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में अवैध वसूल का सिलसिला बन्द होने का नाम नही ले रहा है। आज दो सो रूपये को लेकर तीमारदारों ने एक वार्ड वाॅय के खिलाफ हंगामा किया। अस्पताल पर तैनात पुलिस ने मामले का किसी तरह शान्त कराया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव दुर्गपुर निवासी 50 वर्षीय रामवीर पुत्र गणपति सिंह को बीमारी क चलते परिजन जिला अस्तपाल लेकर आये। जहां मरीज को एनीमा लगाने के नाम पर दो सौ रूपये परिजनों से रामनिवास उपाध्याय नामक वार्ड वाॅय द्वारा ले लिये गये। उसी दौरान बीमार मरीज का पुत्र जितेन्द्र गब्बरसिंह भतीजे संजय यादव को किसी ने बताया की अस्पताल मंें दबा के पैसे नही लगते इसी बात को लेकर सरकारी ट्रामा सेन्टर में हंगामा होने लगा। हंगमा होता देख डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अशोक कुमार , एचसीपी चरनसिंह ने मौके पर पहुच कर दोनो लोगो को समझाते हुए मामले को शान्त कराया गया। उक्त मामले में सीएमएस डा0 आर0 के0 पाण्डे ने बताया कि परिजनों की शिकायत पत्र आने पर जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।