ठेकेदारों से दो प्रतिशत राशि काटने के लिए अपर आयुक्त को दिये निर्देश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर की महापौर को मिली शिकायत पर आज नगर के तिलक नगर में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर जाकर देख की ठेकेदार द्वारा नियमो का उल्लंघन किया गया है। मानक के अनुरूप कार्य नही दिखा तो नगर आयुक्त से कार्य में अनियमिताओं को देखते हुए कार्य से दो प्रतिशत राशी काटने की बात कही।
तिलक नगर में इन दिनों चुनाव से पूर्व उठे टैन्डर के चलते सड़क पर इंटर लोकिंग का कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगो ने वार्ड की पार्षद पूनम शर्मा से शिकायत की हम लोगो को क्षेत्र में कार्य नही कराना है। सड़क पूरी तरह से सही है, फिर भी खाना पूर्ति की जा रही है। पार्षद ने जनता की आवाज को महापौर नूतन राठौर तक पहुचाया। आज दोपहर में अपर नगर आयुक्त प्रमोद यादव को साथ लेकर वह तिलक नगर पहुची। जहां निर्माण कार्य में काफी कमी नजर आयी सीमेन्ट की जगह मात्र खाना पूर्ति की जा रही है। जिसको देख काफी नाराज होते हुए तत्काल ठेकेदार के कार्य से दो प्रतिशत राशि को काटते हुए कार्य को में मानक रखने के बाद कार्य किया जाये। क्षेत्रीय लोगो से कहा जब तक मानक का बोर्ड नही लग तब तक काम नही होने देना है। उसके बाद सूचना मिली किे झलकारी नगर में निर्माण के दौरान कहीं सड़क बैठ गयी है। वहा भी पहुच कर कार्य का देखा। सायं के समय रसूलपुर क्षेत्र में पहुच कर भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। महापौर के साथ पार्षद पूनम शर्मा, मोहित अग्रवालख् विनोद राठौर, मीरा शर्मा, प्रमोद कुमार रमाशंकर रविन्द्र शर्मा ढपली, प्रमोद कुमार आदि लोग थे।