Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप निर्वाचन हेतु आरओ, एआरओ हुये नियुक्त

उप निर्वाचन हेतु आरओ, एआरओ हुये नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) की अधिसूचना के निर्देशों के समय सारणी के अनुरूप जनपद के प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है तथा निर्देश दिये है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप अपने आवंटित विकास खण्डों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा समयान्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। जिसके तहत निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास खंड अकबरपुर में निर्वाचन अधिकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज 9580990924 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार दुबे अवर अभियंता ग्राम अभियन्त्रण विभाग 9453909050 नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार अमरौधा विकास खण्ड में सहायक अभि0 प्रान्तीय खण्ड, लोक0नि0वि0 वीरपाल सिंह आर्य 7571929917, अपर सांख्यकीय अधिकारी मोहन लाल 9125881730, मलासा विकस खण्ड में श्रम प्रवर्तन अधिकारी भोगनीपुर राजेश द्विवेदी 9838113313, अवर अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग डीके शर्मा, सन्दलपुर विकास खण्ड में पशु चिकित्साधिकारी सन्दलपुर अरविन्द सिंह कुशवाहा 9935238986, एआरओ एडीओ समाज कल्याण सन्दलपुर अवधेश कुमार बाजपेयी 7526075651, राजपुर विकास खण्ड में पशु चिकित्साधिकारी राजपुर डा. संतोष कुमार तिवारी 7376518939, एआरओ सहायक विकास अधिकारी कृषि राम आसरे कटियार 9621746036, डेरापुर विकास खण्ड में आरओ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम 9451012050, एआरओ अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रशान्त 7905031445 है। इसी प्रकार सरवनखेडा विकास खड में आरओ स्वास्थ्य शिक्षा विभाग हर्ष मोहन सचान 9045851947 तथा एआरओ अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग राजकुमार कुशवाहा 7800470775 नियुक्त किये गये है तथा रिजर्व निर्वाचन अधिकारी सहायक अभि0, निर्माण खण्ड-2, लो0नि0वि0 मनोज कुमार 9415175967, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा 7985951593 तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0 विकास गौतम तथा अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लो0नि0वि0 नागेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित निर्वाचन अधिकारी अपने आवंटित विकास खण्ड से संबंधित सूचना 5 फरवरी 2018 को निर्गत करेंगे तथा उसकी एक प्रति कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा आरक्षित समस्त निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नामांकन की तिथि से मतगणना की तिथि तक जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कानपुर देहात में उपस्थित रह कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) कानपुर देहात द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।