घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को कामयाब बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी ने बताया कि अब तक 9 आवेदन पालिका में प्राप्त हो चुके हैं। 15 फरवरी तक अधिकतम पंजीकरण के बाद तिथि निर्धारित कर धूमधाम से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें शासन स्तर के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने व ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पालिका प्रशासन हर तरीके से मुस्तैद है। पंजीकरण नगर पालिका में निशुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कन्या के दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रुपया 20000 कन्या के खाते में अंतरित की जाएगी, किंतु विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा महिला का पुनर्विवाह करने पर यह सहायता राशि रुपया 25000 उसके खाते में डाली जाएगी, विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री कपड़े बिछिया पायल चांदी की तथा 7 बर्तन रुपया 10000 की राशि दी जाएगी, किंतु विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा के मामले में यह धनराशि रुपया 5000 होगी वर कन्या के परिवार से किसी प्रकार का कोई पंजीयन शुल्क अथवा दान नहीं लिया जाएगा, विवाह निशुल्क होगा उन्होंने स्थानीय लोगों का आवाहन करते हुए कहा ,कि लोग ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को जागरुक कर उनका नगर पालिका में निशुल्क पंजीकरण करवाएं और शासन की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें।