Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनुशासित छात्र ही देा के भविय के कर्णधार-अग्रज सिंह

अनुशासित छात्र ही देा के भविय के कर्णधार-अग्रज सिंह

एसजेएस लालगंज में शत् प्रतिात उपस्थिति दर्ज कराने वाले दो सैकड़ा छात्र सम्मानित
लालगंज,रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। छात्र जीवन अनुशासन का पर्याय है, अनुशासित छात्र ही देश के भविय का कर्णधार साबित हो सकते है। उक्त उद्गार एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में शत् प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों के सम्मान समारोह में प्रबंधक अग्रज सिंह व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर तत्पर एसजेएस समूह भविय निर्माण हेतुशैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सुखद, समृद्धशाली जीवन यापन के लिये उपयोगी व आवश्यक मूलमंत्रों को आत्मसात करने के लिये छात्रों को प्रेरित करने का कार्य करते हुये अनुशासित व संयमित जीवनशैली अपनाने के लिये सचेत करते हुये प्रबंधक अग्रज सिंह व प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने विद्यालय के उन दो सैकड़ा उदीयमान छात्रों को प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित करके उत्साहित किया जिन्होंने गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना पूरे वर्ष विद्यालयी कार्य दिवस पर अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज कराई साथ ही उनके अभिभावकों भी बधाई दी और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय परिवार के साथ-साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान रहता है। अभिभावक भी विद्यालय परिवार के ही सदस्य है। उनके प्रयास से ही छात्रों में ऐसी प्रेरणा आती है। जिससे वे शत् प्रतिात उपस्थिति दर्ज करा सके। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी या बहादुर यादव सहित समस्त अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।