Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे वाहन धुलाई केंद्र

बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे वाहन धुलाई केंद्र

जल ही जीवन है जैसे स्लोगन को नकार रहे धुलाई केंद्र
प्रशासन जानकर भी बना अनजान
बछरांवा, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार जल ही जीवन है जैसे स्लोगन व जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है ताकि जल संरक्षित हो सके। दूसरी तरफ मानको को डर-किनार करते हुए बगैर रजिस्ट्रेशन के खुलेआम वाहन धुलाई केंद्र संचालित हो रहे है। प्रशासन जानकर भी अंजान बना हुआ है।
आपको बताते चलें कि कस्बा बछरांवा में सभी मार्गो पर खुलेआम वाहन धुलाई केंद्र संचालित किए जा रहे है। इनके द्वारा जिस तरह से पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है उससे प्रदेश व केंद्र सरकार की जलसंरक्षण कार्यक्रम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि एक तरफ बगैर रजिस्ट्रेशन कराये धुलाई केंद्र चला रहे है दूसरी तरफ धुलाई संचालक इतने ढीठ है कि इनसे वार्ता करने पर जिस तरह से सरकारी मशीनरी को बदनाम करने का कार्य कर रहे है। नाम न छापने की शर्त पर धुलाई संचालक द्वारा बताया गया कि हम लोग ऊपर माहवारी देते है। ऐसे ही नही चला रहे है। आखिरकार सवाल यह उठता है कि जिले में ऊपर का अधिकारी कौन है? जो इन धुलाई संचालको से माहवारी ले रहा है । प्रशासन को इन धुलाई संचालको पर शिकंजा कसना चाहिए। वरन वह समय दूर नही जब बछरांवा भी जल संकट से गुजरेगा।