Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थी परेशान

पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थी परेशान

महराजगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। तहसील के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थी आधार व बैंक खाता तथा फोटो बार बार देकर परेशान हो चुके हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून शुरू होने से पहले तीन बार पात्र गृहस्थी के फार्म भराये गये तब भी परिवार के मुखिया व परिवार के अन्य सदस्यों के आधार व फोटो फार्म के साथ लगाये गये थे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद हर तीसरे चैथे महीने कभी आधार व बैंक खाता लिंक कराना है तो कभी सत्यापन के नाम पर लाभार्थियों को परेशान किया जाता है। अभी तीन से चार माह पूर्व सरकारी कर्मचारियों को घर-घर भेजकर सत्यापन कराया गया था कर्मचारियों ने अपनी रिपोर्ट पूर्ति विभाग को सौंप दी थी। रिपोर्ट के अनुसार पूर्ति विभाग को फीडिंग कराना था फीडिंग का काम अभी अधूरा है और एक बार फिर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों से सत्यापन के नाम पर आधार व बैंक खाता की छाया प्रति मांगी जा रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बताया कि हम सभी खुद परेशान है छह से सात बार हम लोग लाभार्थियों से कागज लेकर जमा करवा चुके हैं अब तो लाभार्थी कागज जमा करने के नाम पर नाराज होकर बुरा भला कहने पर उतारू हैं।अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों रामू, रामकली,रघुनाथ व दयाराम ने बात करने पर बताया कि सात आठ बार हमने कागज जमा किया है पता नहीं हमारा कागज कहाँ चला जाता है हर तीसरे चैथे महीने कागज मांग लिया जाता है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी महराजगंज से वार्ता करने पर कहा कि अभी कल ही मेरी तैनाती हुई है इस बारे में ज्यादा जानकारी नही है अगर ऐसा है तो सख्त कार्य वाही की जाएगी। पूर्ति निरीक्षक महराजगंज मोइनुद्दीन से बात करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए उनहोंने कहा कि ऐसा शासनादेश है। पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय के लाभार्थी पूर्ति विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे हैं ।पूर्व में जांच अधिकारी की घर-घर जाकर सत्यापन करने व जांच रिपोर्ट पूर्ति विभाग को सौंप देने के बावजूद फीडिंग का कार्य अधूरा होने के बावजूद पुनः सत्यापन कराया जा रहा है।