Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

जगतपुर, रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी टीकर में शनिवार को शारदा संगोष्ठी एवं परीक्षा फल वितरण के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रतिभा पांडे ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। प्रधान अध्यापक शिवप्रसाद सरोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहायक अध्यापक अमित कुमार पांडे, अमरेश सिंह अरविंद तिवारी, राजेंद्र बहादुर सिंह, सूर्यपाल दीक्षित ने भी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।
राम मनोहर शुक्ला, वीर यू, रामबली, राम सजीवन एवं इंद्रजीत की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय रहा।
साथ ही विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। गांव के कई सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की। छात्रों ने परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों का आभार प्रकट किया। विद्यालय में शिक्षा के स्तर में हो रहे सुधार की प्रशंसा की।