Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आर्मी रेश में फिरोजाबाद नम्बर बन बनने पर मेजर जनरल ने किया दौरा

आर्मी रेश में फिरोजाबाद नम्बर बन बनने पर मेजर जनरल ने किया दौरा

ई0सी0एच0एस0 क्लीनिक की भूमि का किया निरीक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकारी ट्रामा सेन्टर के समीप आर्मी द्वारा ई0सी0एच0एस क्लीनिक का निर्माण कार्य होने वाला है। जिसके लिए आज मेजर जनरल द्वारा निरीक्षण किया गया। वही सीएमएस के अग्रह पर सरकारी ट्रामा सेन्टर में बनी ओटी को भी देखने गये।
जिला अस्पताल की सरकारी भूमि पर सरकार द्वारा आर्मी के लिए ई0सी0एच0एस क्लीनिक खोलने जा रही है। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा भूमि भी देदी गयी। आज मेजर जनरल आर0 के 0सिंह , मेजर पूरनसिंह द्वारा अधिकृत जमीन का निरीक्षण करने के लिए पहुचे। जहां से सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे द्वारा अग्रह करने पर वह सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुच गये। सरकारी ट्रामा सेन्टर में बनी ओटी को भी देखा ओर खुश नजर आये। आर्मी के मेजर जनरल के आने पर प्राईवेट ट्रामा सेन्टर के प्रबन्धक पीके जिन्दल भी उनके साथ घूमते रहे। क्यो कि आर्मी के जमीन पर इन दिनों उनका वाहन स्टैण्ड चल रहा है। आज आर्मी अधिकारियों के आने पर जमीन को खाली कर दिया गया था। वही उनके साथ आये सुबेदार मेजर मुन्नीलाल करनल यूएस रावत , मेजर पूरनसिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि भारत रेश में चार क्लीनिक थे जिसमें उडीसा से भूवनेश्वर, बिहार से दानापुर, यूपी से लखनऊ, फिरोजाबाद फिरोजाबाद रेश में प्रथम स्थान आने पर मेजर जनरल आर के सिंह द्वारा यहां आकर देखा गया कि यहां क्या-क्या व्यवस्थायें थी जिससे नम्बर बन आया।