Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लावण्या में मिली राग जै जैवन्ती और त्रिताल की जुगलबन्दी

लावण्या में मिली राग जै जैवन्ती और त्रिताल की जुगलबन्दी

2016-12-15-1-1-ssp-sn-sen⇒एसएन सेन पीजी काॅलेज में हुआ वार्षिक कार्यक्रम लावण्या
⇒छात्राओं के साथ प्रोफेसर्स की प्रस्तुति ने मोह लिया श्रोताओं का मन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव लावण्या-2016 में रंगारंग प्रस्तुति के साथ श्रोता झूम उठे। कार्यकम में संगीत विभाग की प्रोफेसर सहायक सुश्री ममता अग्रवाल तथा गुलशन कुमार मोंगा की प्रस्तुत राग जै जैवन्ती और त्रिताल की जुगलबन्दी ने मौजूद दर्शकों को आननद की अनुभूति करा दी। इसी के साथ नारी तू नारायणी के संदेश ने समाज में नारी के महत्व का संदेश दिया।
गुरूवार को एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज के ‘लावण्य-2016’ का शुभारम्भ कार्यकम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅक्टर अनिल कुमार मिश्रा के साथ महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा व सचिव प्रोबीर कुमार सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति हुई। नृत्य व गायन के साथ विद्यालय की छात्राओं ने मौजूदा जनों का मन मोह लिया। कवि जयशंकर प्रसाद कृत महाकाव्य कामायनी का मंचन भी बखूबी दर्शाया गया। कार्यक्रम में हास्य कविता का पाठ कर श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर होना पड़ा। कार्यक्र्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक रघुनन्दन भदौरिया रहे। प्राचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी, डाॅ चि़त्रा सिंह तोमर, प्रीती सिंह, डाॅक्टर रानी वर्मा, प्रमुख रूप से मौजूद रही।
ये छात्राएं रही प्रतिभागी
एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज के ‘लावण्या-2016’ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन छात्रा कोमल वर्मा, अपर्णा सिंह, प्रतिभा, रीता, ज्योती सागर, मुस्कान, अंजलि, अल्का सिंह, परवीन, सुभि, नन्दनी, श्रेया, नेहा, अनुराधा, प्रिया, दीक्षा कविता, स्वेता, हिना, शालू, संयोगिता, साक्षी,खुशी अर्शी, जया, प्रकृति, चांदनी, कविता, संयोगिता, दरक्शा, आदि ने बखूबी अपनी कला का प्रदर्शन किया।