Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों से ग्रामीण परेशान

दबंगों से ग्रामीण परेशान

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। रेवना पुलिस दबंगों से ग्रामीण परेशान क्षेत्र के ग्राम बारादौलतपुर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि बीती 15 फरवरी की रात वह अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था। तभी रात करीब 10 बजे गांव के राकेश, सुरेंद्र व सुरेश उसके कमरे में घुस आए और गाली गलौज कर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे, शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने हम दोनों को बचाया, जब हम इसकी शिकायत करने पुलिस चैकी रेव ना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने गाली गलौज करके हम लोगों को भगा दिया, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। रेवना निवासी कोटेदार मोहम्मद असलम ने शिकायत की है। कि 13 फरवरी की रात करीब 1 बजे कुछ संदिग्ध लोग उसकी छत पर चढ़े थे। और अपने मकसद में कामयाब ना होने पर चले गए पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।