Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिहार से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस अनियन्त्रित होकर पलटी दो दर्जन से अधिक सवारिया घायल

बिहार से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस अनियन्त्रित होकर पलटी दो दर्जन से अधिक सवारिया घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सपे्रस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस अनियंन्त्रि होकर पलट गयी। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमें 22 लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगो को हल्की चोट आने से मौके से ही अपने घर के लिए निकल गये।
बिहार प्रान्त से दिल्ली के लिए अशोक ट्रेवल्स की टूरिस्ट बस सावारियों को लेकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए गुजर रही थी। उसी दौरान नगला खंगर थाना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर रात्रि में अनियन्त्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार दर्जनों सबारिया बस में दब कर चीख-पुकार करने लगी। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर मौके से गुजर रहे लोगो ने रूक कर घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ 108 की एम्बुलैन्स के लोगो को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने बस में दबे लोगो को एक-एक कर बाहर निकालते हुए उपचार के लिए आसपास के स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ-साथ गम्भीर लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में दिल्ली प्रान्त के द्वारिकापुरी भरत बिहार कालौनी निवासी 52 वर्षीय शिवशंकर पुत्र जगन्नाथ मुज्जफर पुर के गयाघाट निवासी सन्तोषी देवी पत्नी उदयशंकर, दिल्ली के सलीमपुर निवासी 48 वर्षीय उषा पत्नी मदनसिंह, बिहार प्रान्त के मोतीहारी मधुबन निवासी राकेश की पुत्री कु0 रितू, 21 वर्षीय राजकुमार पुत्र जबहार सिंह, 24 वर्षीय रेखा पत्नी राकेश सोनी, 17 वर्षीय अजीत कुमार पुत्र भरतसिंह, भरोसीलाल पुत्र परिहार पासवान, 23 वर्षीय मुकेश पुत्र सुरेन्द्र शाह, जाकिर पुत्र शावन्त, साफी माधवगढ़ नेपाल, नीरसोन झा पुत्र महेन्द्र झा, हीरनझा पुत्र गनेश झा नगलोई दिल्ली, रितू सोनी पुत्र राकेश , ओमप्रकाश पुत्र जमुनीदास हिसार हरियाण, 32 वर्षीय पवन कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी विभानी हरियाणा बताये गये। कुछ लोगो को शिकोहाबाद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।