Tuesday, April 8, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी में गये परिवार के घर में चोरी

शादी में गये परिवार के घर में चोरी

औरंगाबाद, बुलन्द शहरः जन सामना ब्यूरो। मौहल्ला नई बस्ती में फईमुदद्ीन अपने परिवार को लेकर अपने साढ़ू के बच्चो की शादी में शमिल होने के लिए दोलतपुर गया था। एक सप्ताह बाद जब उसने वापस लौटकर अपने घर का ताला खोलकर देखाा तो दंग रह गया। उसके घर के अन्दर दोनो कोठो के ताले टूटे हुए थे। और घर का सारा सामान फैला हुआ था। चैर कनस्तर में रखे 35 हजार रूपये व चांदी के जेवरात निकाल कर ले गये इस आषय की थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मंाग की है। बताया जाता है। कि आस पास देर रात्रि तक आवारा किस्म के लड़के घूमते रहते है और जूआ खेलते है। जो छोटी मोटी चैरियो को जूअे मे हारने पर अंजाम देते है।