Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुंभ मेला-2019 में तीर्थयात्रियों के लिए दिसम्बर माह तक होगी 1 हजार नई बसों की व्यवस्था

कुंभ मेला-2019 में तीर्थयात्रियों के लिए दिसम्बर माह तक होगी 1 हजार नई बसों की व्यवस्था

विदेशी पर्यटकों की सुविधा हेतु इलाहाबाद शहर सहित अन्य पर्यटन स्थलों में जाने हेतु रेलगाड़ियां का संचालन कुंभ मेला के दौरान कराया जाये प्रारंभः राजीव कुमार
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कुंभ मेला-2019 में आने वाले तीर्थयात्रियों के इलाहाबाद शहर में सुगम आवागमन हेतु आगामी दिसम्बर माह तक 01 हजार नई बसों की व्यवस्था समय से कराने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये कुंभ मेला-2019 के दौरान इलाहाबाद संगम सहित अन्य पर्यटन स्थलों में जाने हेतु ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार रेलगाड़ियां चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विदेशी पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु काफी टेबल बुक सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र के निकटस्थ ग्रामों में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सड़कों एवं हैण्डपम्पों का निर्माण भी आवश्यकतानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये इलाहाबाद शहर में झूॅसी थाने के निकटस्थ हैलीपैड का निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु कनिहार मार्ग का निर्माण भी यथाशीघ्र निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुंभ मेला-2019 के सफल आयोजन हेतु विभागवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला-2019 हेतु स्वीकृत किये गये कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने स्वीकृत कार्यों को अभी तक प्रारंभ नहीं किया है वे तत्काल सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुये यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि रेलवे विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों हेतु जल निगम एवं नगर निगम के द्वारा कराये जाने वाले शिफ्टिंग कार्यों को आगामी 17 मार्च तक अवश्य शिफ्ट करा दिया जाये ताकि रेलवे विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि कुंभ मेला-2019 को दृष्टिगत रखते हुये स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को आवश्यकतानुसार समुचित उपचार उपलब्ध कराने हेतु मोतीलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज में आवश्यक आवश्यकतानुसार नये उपकरणों का क्रय, ड्यूटी कक्षों का जीर्णोद्धार एवं आवश्यक दवाईयां आदि सहित अन्य आवश्यक सामग्रिया एवं भवन मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण में स्वीकृत पदों के सापेक्ष 02 अपर मेला अधिकारी, उप मेला अधिकारी तथा एक वित्त नियंत्रक सहित अन्य पदों में भी यथाशीघ्र तैनाती किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन कार्यों का शासनादेश 12 फरवरी, 2018 तक निर्गत हो गया है उनके टेण्डर प्रक्रिया का कार्य 15 मार्च तक नियमानुसार पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, गृह श्री अरविन्द कुमार सहित रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मण्डलायुक्त इलाहाबाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।