Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत अधिसूचना के तहत समय सारणी के अनुसार जनपद कानपुर देहात में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पदों पर उपनिर्वाचन 2018 को सकुशल संपन्न कराने हेतु विकासखंड डेरापुर/अमरौधा में अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर नामांकन प्राप्त करन,े नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारी वापस लेने, मतदान हुआ मतगणना संबंधी समस्त कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार तथा उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा नियमावली 1994 में निहित निर्देशों के अनुसार सकुशल शांतिपूर्वक एवं समय अंतर्गत संपन्न कराने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन से मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर संपन्न होंगे। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड डेरापुर प्रमुख पद के आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता नलकूप खंड कानपुर देहात 9454415080 तथा अमरौधा विकासखंड में प्रमुख पद के आरक्षण श्रेणी अनुसूचित जाति महिला में सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश मौर्य अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड नवीपुर 9415344842 को नियुक्त किया गया है। रिजर्ब में सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार वर्दिया अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड 9415084531, डा0 कृपाल सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 9720001232 को रखा गया है।