Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का हुआ शुभारंभ

इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती सिविल लाइन न्यायालय रोड निकट अपर पुलिस अधीक्षक के आवास के पास कैप्टन गजेन्द्र सिंह ने अपने स्व. पिता जी की स्मृति में लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर करवाया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रानिक फर्नीचर शाॅप पिता की स्मृति में खोला गया है जो निश्चिय ही ग्राहक और परिवारजनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापार में ग्राहक/उपभोक्ता भगवान तुल्य होता है किसी भी उसकी उपेक्षा कतई न हो उसको सम्मान देने से वह आपके निकट आयेगा। ग्राहक के कई बार समान को देखने पर व्यापारी धैर्य और संयम रख ग्राहक को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए उसको संतुष्ट करने का प्रयास करें, क्योकि कोई भी ग्राहक कोई भी सामान मुफ्त में नही ले रहा है बल्कि वह सामान की अच्छी कीमत चुका रहा है अतः उसे वस्तु को पूरी तरह से देख परखने का पूरा अधिकार है। कैप्टन गजेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी मंजुला सिंह गौर ने कहा कि लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रानिक व फर्नीचर की दुकान पर हम ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्टी प्रदान करेंगे उसको वस्तु की गुणवत्ता, वारंटी आदि से अवगत करायेंगे साथ ही होली पर्व के अवसर पर छूट भी प्रदान करेंगे। कैप्टन गजेन्द्र सिंह ने जनपदवासियों को होली की बधाई भी देते हुए प्रदूषण रहित आपसी भाईचारे सादगी के साथ होली बनाने का भी आग्रह किया है। इस मौके पर रामकिशन, प्रशांत सिंह, खूशबू सिंह, डा0 रक्षा सिंह, मनीष, विष्णु, ताहिर, सुमन, दिव्या, रिया, शिवम, राहुल, रामगोपाल, अन्नपूर्णा देवी, प्रिया सहित क्षेत्रीय जन भी उपस्थित रहे।