Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की बैठक में हुई चर्चा

लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की बैठक में हुई चर्चा

चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की एक जिलास्तरीय बैठक रविवार को प्रान्तीय अध्यक्ष गुलाब सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक शुरु होने से पहले माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ सामाजिक एंव संरचनात्मक क्रिया कलापों जैसे सूक्ष्म ज्ञान,प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, खेल कूद सम्बन्धी प्रतिस्पर्धा कराना, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर मान्यता की प्रक्रिया को लचीला बनाने एवं कृषि की पुस्तकों को हर विद्यालय में अनिवार्य करने की चर्चा एवं रुप रेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाब सिंह ने अपने वक्तव्य में ‘समय की महत्ता’ और ‘जय विद्यार्थी’ जो एसोसिएशन की शाब्दिक उद्घोष है। साथ ही एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थी आश्रम का संचालन करने पर भी चर्चा की गयी। इस मौके पर अभिषेक अग्रहरी, अंजनी चैबे, शाहनवाज खां, पारस सिंह, अनन्त चैहान, शिवपूजन सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।