Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भावना को किया गया सम्मानित

भावना को किया गया सम्मानित

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली तीन महिला खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल कोचिंग कैंप इलाहाबाद के लिए हुआ है जिसमें गांव अजरोई के रमेश चंद्र की पुत्री भावना भी शामिल है। भावना सासनी के जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है। सेंट्रल कोचिंग कैंप में सलेक्शन होने पर भावना को प्रोत्साहित करते हुए कोतवाली में सम्मानित किया गया।
मंगलवार केा कोतवाली परिसर में कुमारी भावना को सम्मानित करते हुए प्रमोटेड इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि कौन कहता है कि मंजिल आसान नहीं जरा हौसला बढाकर तो देखों मंजिल खुद ब खुद पैरों में आ जाएगी। इंस्पेक्टर ने मां भारती की तस्वीर देकर भावना को सम्मानित करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि स्पोर्टस हाॅस्टल लखनऊ में प्रवेश के लिए फरवरी 2018 में आवेदन मांगे गये थे। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलों में जिला स्तर पर ट्रायल कराए गये। जिसमें 1500 मीटर की दौड में भावना ने बाजी मारी और अपना नाम सेंट्र कोचिंग कैंप के लिए दर्ज करा दिया। भावना के पिता भूमिहीन होने के कारण मेहनत मजदूरी करते है। वहीं भावना ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, दो भाई और है। खेलों के प्रति प्रेरणा उसे अपने कोच अजय तोमर से मिली खेलों के जरिए वह आगे चलकर देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखती है। उसके इस चयन से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। कृमारी भावना के सम्मान के दौरान गीता देवी, अंकित, गवेन्द्र, हरवीर सिंह, प्रशांत कुमार, मलखान आदि मौजूद थे।