Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साक्षरता अभियान को लेकर प्रेरकों ने की बैठक

साक्षरता अभियान को लेकर प्रेरकों ने की बैठक

सासनी, हाथरस। भारत सरकार द्वारा साक्षरता अभियान का समय 31 मार्च तक बढाने को लेकर प्रेरकों ने बीआरसी परिसर में खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की। जिसमें प्रेरकों ने अपनी समस्याओं को रखा।
मंगलवार को आहूत बैठक में खंडशिक्षाधिकारी ने बताया कि अब साक्षरता अभियान का समय 31 मार्च 2018 कर दिया गया हैं जिसे लेकर सभी प्रेरक शिक्षा केन्द्रों का समय एवं संचालन नियमित रूप से करें। साथ ही 25 मार्च को आयोजित साक्षरता परीक्षा को भी सुनियोजित रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रेरकों ने बकाया मानदेय की मांग की तब खंडशिक्षाधिकारी श्री यादव ने बताया कि अभी खाते में रूपया नहीं आया है। रूपया आने पर सभी को मनादेय दिलाने का आश्वासन दिया, तथा बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल वर्ग के बच्चों का कक्षा 1 पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया तथा बैठक का संचालन कर रहे ब्लाक समन्वयक राजेश कुमार ने सभी प्रेरकों से दिसंबर 2017 तक की उपस्थिति बकाया मानदेय, क्रय समिति का कठन खाता संचालन फार्म, केन्द्र सचालन के संबधन में अपनी रिपोर्ट प्रेशित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनिल गुप्ता, अरविंद चतुर्वेदी, रविकांत मिश्रा, विपिन भारद्वाज, प्रदीप सेंगर, आदि मौजूद थे।