Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा-दर्दनाक मौत

सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा-दर्दनाक मौत

⇒आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक एनएचटू पर लगाया जाम
⇒कई वाहन जाम में फंसे-एसडीएम-एसपी ग्रामीण-सीओ पुलिस बल संग पहुंचे
⇒पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने भी परिजनों को समझाया
⇒तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने के आश्वासन पर माने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड पर आज सुबह हुये सड़क हादसे में एक तेज गति से निकलते ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे लगे जाम को सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ मांगों को मान आश्वासन देकर खुलवाया। भीड़ ने इस दौरान कुछ पत्रकारों व पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड शंकरपुरी निवासी 36 वर्षीय सुमन देवी पत्नी महेंद्र शर्मा उर्फ छोटे अपने पति की प्रतापपुर रोड स्थित बैल्डिंग की दुकान पर सुबह गयी थी। वहां से सड़क पार कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से तेज गति से आते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों संग एनएचटू पर शव रख जाम लगा दिया। कई वाहन जाम में फंस गये। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद, एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज, सीओ जसराना, सीओ शिकोहाबाद, एसओ शिकोहाबाद एवं पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के पति अब्दुल वाहिद भी पहुंच गये। अब्दुल वाहिद ने परिजनों को ढांढ्स बंधाया तो उनकी मांगे भी सुनीं। मांगों पर एसडीएम ने लिखित में आश्वासन दिया जिसमें तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने की बात कही गयी, तब कहीं जाम खोला गया। परिजनों ने यह भी कहा कि हादसे को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर अवैध खनन में प्रयोग हो रहा था, उस पर कार्यवाही करवाने का भी आश्वासन मिला। ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया गया है। मृतका के चार बच्चों में 15 वर्षीय नेहा, नौ वर्षीय भूमि, सात वर्षीय नकुल, पांच वर्षीय लाडो का भी रो रोकर मौके पर बुरा हाल था। वहीं दूसरी ओर इस घटना में आक्रोशित लोगों ने एक पत्रकार के साथ अभद्रता भी की जिस पर थाने में एकजुटता से पत्रकारों संग उक्त पत्रकार ने दो नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।