Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रधानः सांसद

सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रधानः सांसद

ग्राम प्रधान सरकार की योजनाओं को भली भांति जाने तथा उसका लाभ ग्रामीणों को दिलाने में आये आगे: डीएम
सरकार संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के बताये हुए रास्तों पर चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है: देवेन्द सिंह भोले
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सासंद देवेन्द्र सिह भोले ने हिन्दी भवन के सभाकक्ष में प्रधानों के सम्मेलन में प्रधानों का आहवान करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान अपने कर्तव्य व अधिकार को भली भांति जाने। उन्होंने कहा कि प्रधान अपने मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखते हुए यदि चाहे तो निष्पक्ष, निर्भीक होकर कार्य करे तो वह अपने गांव को स्वच्छ साफ तो बनाने के साथ ही गांव को समृद्धि व विकासशील बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर प्रदेश, देश व समाज में अपनी बेहतर भूमिका अदा कर सकता है। प्रदेश व केन्द्र सरकार ने ग्राम प्रधानों को असीमित अधिकार दिये है जिनका वह प्रयोग कर कृषि संबंधी, ग्राम विकास, युवा कल्याण संबंधी, नलकूपों की मरम्मत, रखरखाव, महिला व बाल विकास, ग्राम पंचायत की समितियां, पशुधन संबंधी समितियां, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण समिति आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत के कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा कराकर गांव को स्वर्ग बनाकर भारत देश को एक नया आधुनिक देश बनाने में योगदान दे सकता है।
देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार सबका साथ सबका विकास की बुनियाद पर विकास को अभियान के रूप में सफल बना रही है। प्रदेश सरकार का 19 मार्च को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर एक साल नई मिसाल कायम किये है जिससे विकास के साथ ही आमजन में विश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधान सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचायें तथा वे सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उसका लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीब को दिलाने में आगे आये। एक साल नई मिसाल के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जोरो टालरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से पुलिस में कानून का राज स्थापित किया है। किसानों का एक लाख करोड से ऊपर कर्ज माफ किया गया। वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया और गरीबों को कई लाभ परक योजनाओं के साथ ही 32 लाख बिजली के कनेक्शन भी निःशुल्क दिये। समूह ग व घ की रिक्तियों में इन्टरव्यू समाप्त किया गया। 32 लाख गरीबों को बिजली का कनेक्शन मुफ्त दिया गया। इन्वेस्टर समिट प्रदेश में पहली बार आयोजित हुआ जिसमें 4 लाख करोड के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उज्जवला योजना के तहत 56 लाख गैस कनेक्शन दिये गये तथा पहली बार प्रदेश में यूपी दिवस का भी आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के बताये हुए रास्तों पर चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी प्रधानों से कहा कि वे ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, ग्राम स्वास्थ्य योजना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के रिकार्ड का रखरखाव तथा सरकार के सभी नागरिकों विशेषकर निर्धन वर्ग तथा स्वास्थ्य से संबंचित वर्ग को सुलभ प्रभावी एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सेवायें के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लाभ दिलाये। स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में शामिल होकर अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी ग्रामीणों का दे। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चालाया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान भी अभियान की सफलता के लिए सहयोग करें आमजन को जागरूक करें। विशेष पखवाडा अभियान के तहत विशेष जेई, टीकाकरण का अभियान के साथ ही अन्य कार्यक्रम स्कूल चलो अभियान, साफ सफाई, राशन, कोटेदारों द्वारा जागरूकता, पेयजल व्यवस्था दुरस्त करना आदि भी कार्यक्रम चलेगे। उन्होंने बताया कि जेई में अचानक तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, गर्दन का अकड़ना, मदहोसी, झटकों का आना तथा बेहोसी आना जेइ का लक्षण हो सकता है। जेई का कारण एक विशेष प्रकार के विषाणु, जापानी इन्सेफ्लाइटिस वायरस के द्वारा होता है। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। समस्त सीएचसी, पीएचसी में इसका इलाज है इसको आमजन को बताया जाये। मच्छरांे से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, मच्छरदानी का प्रयोग, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। ग्राम प्रधान, एएनएम, आंगनबाडी, कोटेदार, अध्यापक, प्रधानाध्यापक, ग्राम्य विकास अधिकारी, सफाई कर्मचारी, समस्त अधिकारी इस विशेष पखवाडें में शामिल होकर अभियान को सफल बनाये। डीएम ने विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा पर ग्राम प्रधानों को जागरूकता की शपथ भी दिलाने के निर्देश दिये।
विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना, एलईडी बल्ब का वितरण, डेढ़ गुना से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति, सशक्ती नारी सम्मान का अधिकार, बच्चों को पूरा पोषण तथा कृषि विकास में किसानों की आय दोगुनी करने की पहल की है जिसको और अधिक आगे बढ़ाना है की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष में जहां प्रदेश में लाभ परक व कल्याणकारी कार्यक्रमों की धूम रही वहीं जनपद में भी अनेक सरकार के लाभ परक कार्यक्रमों, योजनाओं से जनपदवासियों को लाभांवित किया गया। जिसमें हाल ही में अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोडों का सामूहिक विवाह कराकर जनपद में जहां उपलब्धी हासिल की वही 24 जनवरी को भव्य तरीके से अकबरपुर महाविद्यालय में यूपी दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमें रूपया 8179. 78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास भी प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व सासंद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि द्वारा किया गया। उन्होंने सरकार के सकुशल सफल वर्ष पर एक साल नई मिसाल पर कहा कि सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर प्रदेश, देश व समाज के विकास में योगदान दे। उन्होंने कहा कि जनपद में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर तीन-तीन दिवस हुए अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी ब्लाकों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी, कृषि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के विवरण 45 हजार 528 का ऋण मोचन, 2 अरब,39 करोड़ 14 लाख 39 हजार रूपयें का ऋण मोचन का लाभ हुआ है। कुल किसान 82हजार 34 कुल किसान थे, जनपदों में स्थापित होर्डिंग्स वर्तमान में भ्रष्टाचार कुप्रशासन मुक्त आदि, हजारों की संख्या में असहाय, निर्धन, निराश्रित गरीबों को कम्बल उपलब्ध, अलाव जलाना, रैन बसेरा, भू-माफियों से अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर निकाय व उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होना, किसान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस का प्रभावी तरीके से सम्पन्न होना, जीएसटी, ई-बैकिंग कार्यशाला, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जनपद का ओडीएफ की तरफ बढ़ना, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ परीक्षायें सम्पन्न होना आदि महत्वपूर्ण कार्यो सरकार की उपब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। इससे पूर्व सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्यविकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ग्राम प्रधान सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह ने ग्राम प्रधान सम्मेलन में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रधानों को दी। डीसीपीएम निविदिता सिंह, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की आवश्यकता एवं गठन का कार्य, डीपीओ द्वारा बाल विकास पुष्टाहार, बीएसए द्वारा स्कूल चलो अभियान तथा महेन्द्र जतारया, डा0 जीएस चैहान, डा0 एपी वर्मा, डीपीआरओ द्वारा भी अपने अपने विभाग की जानकारियां दी। सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग की एलईडी के माध्यम से प्रदेश सरकार की लाभ परक व कल्याणकारी योजनाओं तथा मा0 मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी के एक साल नई मिसाल सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी ग्राम प्रधानों तथा आमजन द्वारा देखा गया। इसके अलावा बाहर लगे विभाग के स्टाल में महिलाओं को सेफ्टी पैड भी दिये गये तथा विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को भी प्रधानों ने जाना। इस मौके पर एसडीएम परवेज अहमद, एडी सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए पवन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा आदि जनपदस्तरीय अधिकारी व प्रधानगण उपस्थित रहे।