Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 40 जोड़ों के शासन ने कराये हाँथ पीले

40 जोड़ों के शासन ने कराये हाँथ पीले

नव दम्पत्तियों ने एक दूसरे का साथ निभाने की ली शपथ
चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। शहाबगंज विकासखंड स्थित पशु चिकित्सालय शनिवार को 40 नवदम्पत्तियों के विवाह का साक्षी बना । शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 3 मुस्लिम जोड़ों के साथ साथ कुल 40 जोड़ों का विवाह पूरे रश्म-ओ-रिवाज के साथ कराया गया। विवाह के उपरांत नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप 20 हजार रुपये उनके खाते में एवं 10 हजार रुपये में पायल व मोबाइल फोन प्रत्येक जोड़े को दिया गया और ब्लॉक की तरफ से भी प्रत्येक जोड़े को समुचित उपहार प्रदान किया गया ।शासन द्वारा दिये गए धनराशि से ही प्रत्येक दम्पत्ति को श्रृंगार दान संदूक बर्तन व श्रृंगार के समान दिए गए । इस सामूहिक विवाह समारोह में व्यवस्था संभालने में जनप्रतिनिधियों ने भी योगदान दिया । इस दौरान समारोह में जिले से शासन की तरफ से किसी प्रतिनिधि के शामिल न होने की लोगों के बीच काफी चर्चा रही। समारोह में मुख्यरूप से प्रदीप जायसवाल (ग्राम प्रधान शहाबगंज) जयप्रकाश मौर्य (प्रधान बराव) अरविंद मिश्र (प्रधान अतायस्तगंज) रामसखी (प्रधान अमरसीपुर) ब्लॉक प्रमुख शशि उपाध्याय प्रमुखपति कुश उपाध्याय खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह आदि के साथ साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।