Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल का नाम छात्रों ने किया रोशन

नेशनल प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल का नाम छात्रों ने किया रोशन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में स्कूल को सम्मान दिलाने पर आज विद्यालय में कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्कूल डायरेक्टर एम के माथुर व प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। टीम प्रशिक्षक भूपेंद्र सचान ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 14 व 15 अप्रैल को कानपुर के वृंदावन लॉन में दो दिवसीय 7 ब्लॉकों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एसेंट स्कूल के बच्चे राज्य स्तरीय ट्रायल में चुने गए। अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता यू 14 में बालक वर्ग में प्रथम मैच दिल्ली से जीता तथा दूसरे मैच में उत्तराखंड को 11ः02 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में टीम का मैच एनसीआर के मध्य खेला गया प्रतियोगिता में बालक वर्ग चैथा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम मैच में जम्मू कश्मीर को 16 -7 के स्कोर के साथ हराया। दूसरे मैच में उत्तराखंड को 9-4 के अंतर से हराया अगले राउंड में झारखंड को 7-6 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए खेलते हुए टीम ने मध्य भारत को 7-5 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में अपना तीसरा स्थान पक्का कर लिया. बच्चों द्वारा अपने स्कूल शहर व प्रदेश का मान बढ़ाने पर आज कार्यक्रम कर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीम प्रशिक्षक भूपेंद्र सचान, नृपेन्द्र सचान, फरीदा बेगम, प्रलभ पटेल, ऋषि पटेल हिमांशु पटेल,व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा जिन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनको जीवन में बहुत आगे तक जाने का आशीर्वाद दिया।