Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब ने वंचितों को अधिकार और समाज को दिशा देने का कार्य कियाः गोपाल अंजान

बाबा साहब ने वंचितों को अधिकार और समाज को दिशा देने का कार्य कियाः गोपाल अंजान

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जी.डी. गोइंका स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से समरसता, समानता और सामाजिक न्याय का मार्ग प्रशस्त किया। भारतीय जनता पार्टी समानता और समरसता आधारित भारत के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल अंजान एमएलसी ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समता और मानव अधिकारों के पुरोधा थे। उन्होंने वंचितों को अधिकार और समाज को दिशा देने का कार्य किया। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा और आत्म-सम्मान की प्रेरणा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब के योगदान को युगों तक स्मरणीय बनाने हेतु पंचतीर्थ, सामाजिक न्याय मंत्रालय की योजनाएँ और डिजिटल इनिशिएटिव्स जैसे अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा है।.संगोष्ठी में. विधायक मनीष असीजा, ठा. विश्वदीप सिंह, नानक चन्द्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा ने बाबा साहब के आदर्श जीवन व योगदान पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ब्लाक प्रमुख फिरोजाबाद, मक्खनपुर चेयरमैन गीता देवी दिवाकर, अरविंद पचौरी, राजेंद्रबोहरे, सुनील शर्मा, कन्हैया लाल गुप्ता, डॉ एसपी लहरी, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, योगेश प्रताप सिंह बघेल, अवधेश पाठक, राजीव गुप्ता, आनन्द अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक केशवदेव शंखवार, सहसंयोजक सोबरन सिंह जाटव, आदि दिवाकर, डॉ रामबहादुर शंखवार, यतेंद्र चक पिंकी, अंकित तिवारी, रामसेवक वैध, केके गांधी, अजब सिंह शंखवार पार्षद, रामखिलाड़ी वाल्मीकि, लायक सिंह शंखवार मुन्नी देवी महिला मोर्चा अध्यक्ष, विष्णु सक्सेना, रामनरेश कटारा, निकुंज शुक्ला, प्रचीर सेठ, सतीश चंद्र प्रजापति, आकाश गुप्ता, महेंद्र द्विवेदी, गुड्डा पहलवान, विजय सिंह, गेंदा लाल राठौर, सन्तोष बघेल आदि मौजूद रहे।