शिकोहाबाद। तहसील परिसर में स्थित खतौनी निकालने वाली खिड़की पर लंबी लाइन लग रही है। दूर दराज से आये किसान घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी खतौनी नहीं मिल पा रही है। तेज धूप और गर्मी में किसान खतौनी ना मिलने से काफी परेशान हैं। तहसील परिसर में किसानों को खतौनी निकालने के लिए एक खिड़की बनाई गई है। इसमें ऑपरेटर कंप्यूटर से खतौनी निकाल कर किसानों को देते हैं। लेकिन 17 अप्रैल से इंटरनेट की साइट नहीं चल रही है। जिसकी बजह से किसानों को खतौनी नहीं मिल पा रही है। खतौनी लेने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहते हैं। इसके बाबजूद उन्हें खतौनी नहीं मिल पाती है और घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर घर लौट जाते हैं। जब इस संबंध में तहसील के जिम्मेदार लोगों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि साइट में कोई कमी आ गई है। जिससे साइट नहीं चल रही है। साइट के चलते ही किसानों को खतौनी देना शुरू कर दी जायेगी।