Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के तीसरे दिन डीएम ने किया समापन

जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के तीसरे दिन डीएम ने किया समापन

डीएम ने गणतन्त्र दिवस पर कार्योलयों की सबसे अच्छी सजावट करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले-एक साल नई मिसाल के तीसरे दिन समापन अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में सभी तहसीलों, ब्लाकों में आयोजित हुए लोक कल्याण मेले-एक साल नई मिसाल पूरी तरह से सफल रहा। दूर दराज के ग्रामीणों ने लोक कल्याण मेले व लाभार्थी सम्मेलन में बढ़चढकर हिस्सा लिया तथा सरकार की योजनाओं को भली भांति जाना। सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण व आमजन ने प्राप्त एक साल नई मिसाल पुस्तक के माध्यम से भी आमजन सरकार की उपलब्धियों लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं को जाना। वहीं शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान के तहत संविधान निर्माता बाबा साहब भारत रत्न डा0 बी आर आंम्बेडकर की जयंती से भव्य तरीके से राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाकर ग्राम स्वराज अभियान की विधिवत शुरूआत कर दी गयी है। अभियान चयनित 44 ग्रामों के अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्डके एक सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाले ग्रामों कुल 10 ग्रामों तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के 1 सर्वाधिक अनुसूचित बाहुल्य वार्ड कुल 10 वार्ड को भी सरकारी कार्यक्रमों से 5 मई तक संतृप्त कराया जाना है। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जो गांव अभी तक ओडीएफ नही हो पाए गये उन ग्रामों तथा चयनित गांवों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही जागरूकता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। चयनित गांवों में 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में एलपीजी पंचायत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें उज्जवला लाभार्थियों को सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी। केवाईसी संबंधी कार्यवाही सम्पन्न कराये जाने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गये है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये गये। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें विशेष रूप से सामाजिक मुद्दों पर जैसे टीकाकरण, स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण आदि पर चर्चा की जायेगी। इसी प्रकार 28 अप्रैल को गा्रम स्वराज दिवस जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को लाभ वितरण जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आदि से लाभांवित किया जायेगा। 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस जिसमें सीएमओ, पंचायत, शिक्षा विभाग के साथ संयुक्त रूप से मनाया जायेगा। 2 मई को किसान कल्याण दिवस जिसमें किसान कल्याण दिवस मनाया जाये। उन्होंने कहा कि आयोजित लोक कल्याण मेले व किसान गोष्ठी व ग्राम स्वराज अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों को जागरूक करें। उन्होंने बताया जाये कि किसानों की आय 2022 में कैैसे दोगुनी हो। 5 मई को अजीविका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाने का निर्देश दिया गया है। चयनित ग्रामों में भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य, उजाला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु शादी अनुदान व निःशुल्क बोरिंग योजना, फसल बीमा योजना आदि से संतृप्त के साथ ही अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्ड के एक सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाले ग्रामों कुल 10 ग्रामों तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के 1 सर्वाधिक अनुसूचित बाहुल्य वार्ड कुल 10 वार्ड को भी सरकारी कार्यक्रमों से 5 मई तक संतृप्त कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह भी कहा कि सरकार संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 बी आर आंबेडकर के संविधान के अनुरूप चल देश व समाज का विकास कर रही है। सरकार ने बाबा साहब के जयंती 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्राम मवईया, फतेहपुर मजरा, निहुटा, बागपुर, बेहटा, भेवान सभी गांव मैथा विकास खण्ड के, असवी, कठरा, मनकापुर सिकन्दरा, खालागांव, भन्देमऊ, विकास खण्ड राजपुर के राजपुर, जमुआ, मलासा विकास खण्ड के बरवा रसूलपुर, डींघ, गिरदौं, अमरौधा विकास खण्ड के बम्हरौली, रैंगवा, रनियां, पिलखनी, बरौली, परेहरापुर, हलधरपुर, बिरोहा, जल्लापुर महेरा, रसूलाबाद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गहलौ, रसूलाबाद देहात, मुर्रा, मनवां रसूलाबाद, इटैली, असालतगंज, झींझक के करियाझाला, औरंगाबाद हीरामंशा, मुठेरा किन्नरसिंह, नासरखेडा, खम्हैला, डेरापुर विकास खण्ड के मुवई मुक्ता, सिठमरा, अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरिहा, बारा, सरवनखेडा विकास खण्ड के मटियामऊ, जरैला, जसौरा विरसिंगपुर, विसायकपुर ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है जिलाधिकारी स्तर से इसके नोडल अधिकारी भी नामित कर दिये गये है। इन 44 ग्रामों के साथ ही सभी ग्रामों में ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकास कार्यो जागरूकता संबंधी जानकारियां देने के साथ ही सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं से आच्छादित भी किया जा रहा है। भविष्य में आयोजित होने वाले जनपद व ब्लाक स्तरीय कार्यक्रमों में ऐसे प्रगतिशील किसानों को अवश्य बुलाया जाये जो कृषि क्षेत्र में अपनी फसल के माध्यम से उपज बढ़ा तथा आय को बढ़ा रहे है। इस मौके पर कृषि विभाग, सिचाई विभाग, खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत आदि विभागों के की महत्वपूर्ण जानकारियां, उपलब्धियां संबंधित विभाग के अअधिकारियों द्वारा दी गयी। लोक कल्याण मेला व गोष्ठी को किसान उदयवीर सिंह व आजाद के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर डीएम ने गणतन्त्र दिवस के मौके पर कार्यालयों अच्छी सजावट करने वाले सरकारी विभाग के कर्मचारी नाजिर जगदीश यादव, कौशल कुमार, निखिल बाजपेयी सहित नगर पालिका, नगर पंचायत कार्यालयों के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिवशंकर पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल आदि अधिकारी व कृषक आदि उपस्थित रहे।