Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक पकड़े

एसडीएम ने ओवरलोड ट्रक पकड़े

सासनी जन सामना ब्यूरो। एसडीएम अंजुम बी ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से ओवरलोडिंग कर गिट्टी ले जा रहे पांच ट्रौला कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। गुरूवार की देर रात अलीगढ दाऊद खां रेलवे लाइन पर डाली जाने वाली गिट्टियां लेकर जलेसर रोड की ओर जा रहे थे। इनपर जब पुलिस की नजर पडी तो ट्रौला ओवरलोड थे। जब पुलिस द्वारा ट्रौला चालकों को को रोका गया तो चालक ट्रौला छोडकर भाग गये। पुलिस ने पांच ट्रौला अपने कब्जे में ले लिए। तथा सूचना एसडीएम अंजुम बी को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम कोतवाली चैराहे पर पहुंच गई। जहां ट्रौला का वजन कराकर उनके खिलाफ जुर्माना करने के आदेश देते हुए चालान करा दिया। पुलिस ने पांच ट्रौला का ओवरलोडिंग के कारण चालान किया है। एसडीए ने बताया कि ट्रौला स्वामी द्वारा जुर्माना वसूलने के बाद ही कार्रवाई कर छोडा जाएगा।