Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्यूबवेल में महिला से दुष्कर्म

ट्यूबवेल में महिला से दुष्कर्म

कानपुरः शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम हरबंशपुर में मिर्चा उठाने ट्यूबवेल गई महिला के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम हरबंशपुर निवासी पीड़ित महिला ने सजेती पुलिस को बताया कि उसके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं बीती 31 मई की सुबह करीब 8ः30 बजे गांव के राजेंद्र पाल के ट्यूबवेल में अपनी सूख रही मिर्चा लेने गई थी जहां पहुंचे गांव के प्रेमशंकर व पुष्पेंद्र उसके साथ छेड़छाड़ की। प्रेम शंकर ने उसको गिरा दिया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया पीड़िता ने घर पहुंचकर पति को फोन से घटना से अवगत कराया। पीड़िता ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत की आज सजेती पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।