Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कल

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 14 जून को अपराहन सांय 04 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहुत की गई हैं।
फिरोजाबाद। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद हेतु ओडीओपी के अन्तर्गत चयनित उत्पाद ट्रेड-ग्लास आर्ट में हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु छः-छः माह के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हैं। उन्होने यह भी बताया है कि हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाॅप में 15 दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम हेतु मैपडाइटेक्स संस्था कानपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराया जाएगा।
इसके सम्बन्ध में जनपद से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों को सूचित किया है, कि वे उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एसएन रोड़ फिरोजाबाद में निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते है। इस के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र फिरोजाबाद के किसी भी कार्य दिवस मंे सम्पर्क किया जा सकता हैं।