Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला को जैन मन्दिर से पकड़ा

शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला को जैन मन्दिर से पकड़ा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शादी करने का झांसा देकर लोगो को ठगने वाली एक महिला को पीड़ित द्वारा जनता की सहायता से नगर के जैन मन्दिर के समीप से दबोच लिया गया। महिला पर पीड़ित ने शादी के नाम पर 36 हजार रूपये हडपने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
बताते चले कि थाना उत्तर क्षेत्र के बोद्धाश्रम रोड निवासी पवन कुमार का विवाह नही हो रहा था। उसी दौरान एक दम्पति ने बिहार प्रान्त से शादी कराने का अश्वासन देते हुूए पवन उसके परिवार के लोगो को जनवरी माह में कलकत्ता ले गये। जहां कुछ दिन रहने के बाद आधार कार्ड सहित 36 हजार रूपये ले लिये। लडकी कुछ दिन बाद आ जायेगी। यह कह कर पवन को परिजनों सहित वापस ले आये। उसके बाद उक्त दम्पति बौद्धाश्रम रोड छोड कर आसफाबाद चले गये। जहां उनको खोजा तो वह वहां से भी चम्पत हो गये। रविवार की दोपहर पवन जैन मन्दिर की ओर किसी काम से आया था। जहां शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला को खडा देखा उसके बाद क्षेत्रीय लोगो की सहायता से महावीर चौकी पुलिस को सूचना देकर महिला को पकड लिया गया। पुलिस शिकायत कर्ता के आधार पर महिला को थाने ले गयी। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।