Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलर ड्रेस में आयोजित होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

कलर ड्रेस में आयोजित होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते आयोजन कमेटी के पदाधिकारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला क्रिकेट एकेडमी फिरोजाबाद के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ के सरंक्षण में भव्य टी-20 क्रिकेट चैम्पियन लींग-2018 का आयोजन आठ जुलाई को ओम ग्लास स्टेडियम पर किया जायेगा। इस आयोजन में सभी मैंच कलर किट व सफेद बाॅल से होंगे।
जिला क्रिकेट संघ के आयोजक मंयक भटनागर व सचिव अमित गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बार भव्य कलर ड्रेस में टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट-2018 का आयोजन किया जा रहा है। सभी मैंच राजा का ताल स्थित ओम ग्लास स्टेडियम पर खेले जायेगे। सभी टीमों को कमेटी द्वारा कलर किट प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता नाॅक-आउट लींग के आधार पर होंगी साथ ही टूर्नामेंट में आयोजित मैंच सफेद बाॅल से होंगे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21000 हजार रूपये का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम को 11000 रूपये कमेटी द्वारा प्रदान किये जायेगे। बेस्ट बल्लेबाज को 2100 रूपये, बेस्ट बाॅलर को 2100 व आॅलराउण्डर को 2100 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक मैंच में मैंन आफ द मैंच रहे खिलाड़ी को 500 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली टीम को 6100 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें यादु स्पोर्टस महावीर नगर पर एण्ट्री फीस 6100 रूपये जमा कर पंजीयन कराये। जिसकी अंतिम तिथि चार जुलाई है। वार्ता के दौरान निशांत खरे, राजेश यादव, विकास पालीवाल, सोनू आदि मौजूद रहे।