Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करायें पंजीकरण

दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करायें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन/प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइण्ड स्टिक आदि की आवश्यकता हो वह विकास खण्डवार आयोजित चिन्हांकन शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर उक्त योजना का लाभ उठायें। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने देते हुए बताया कि परीक्षण/चिन्हांकन शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अवश्य लाना होगा। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा अन्य वांछित प्रमाण पत्र बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है। विकास खण्डों में प्रातः 10 बजे से चिन्हांकन/परीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। विकास खण्ड राजपुर में 25 जुलाई को, रसूलाबाद में 26 जुलाई को, संदलपुर में 27 जुलाई को, सरवनखेडा में 28 जुलाई को चिन्हांकन/परीक्षण का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे विकास भवन परिसर, माती कानपुर देहात में जिलास्तर पर चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।