Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेमी प्रेमिका की पिताओं ने की गोली मारकर, गला रेतकर नृसंस हत्या

प्रेमी प्रेमिका की पिताओं ने की गोली मारकर, गला रेतकर नृसंस हत्या

2016-12-27-03-ravijansaamna
अरोपी दोनों पिताओं को पुलिस हिरासत में भेजती पुलिस

दोनों एक ही परिवार व समाज के थे प्रेमी प्रेमिका
पुलिस को गुमराह करने के लिये पहले दर्ज करायी गुमशुदगी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस क्षेत्र में प्रेम करना इतना गुनाह हो गया कि एक ही परिवार व एक ही समाज के होने के बाद भी प्रेमी व प्रेमिका के पिता ने दोनों की गोली मारकर हत्या करने के बाद गला रेतकर शवों को कुए में फेंक दिया और थाने मंे दोनों की गुमशुदगी पहले ही दर्ज करा दी। पुलिस ने तीन दिन बाद घटना का खुलासा करते हुये दोनों के शवों को बरामद करने के साथ हत्यारोपी पिताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र का है। गांव नगला पुरा निवासी गौरी शंकर पुत्र गंगादीन की पुत्री प्रवेश की आंख अपने रिस्ते के भाई रवि पुत्र शिवनाथ से लड गयी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम परवान चढ गया। दोनों आपस में एक दूसरे से छिपते-छिपाते मिलते रहे। 23 दिसम्बर 2016 को गौरी शंकर ने अपनी पुत्री प्रवेश को रवि के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार ने बताया कि इसके बाद गौरी शंकर ने अपनी पुत्री प्रवेश व शिवनाथ ने अपने पुत्र रवि की गोली मारकर व गला रेतकर क्रूरता पूर्वक हत्या करने के बाद शवों को कुए में डालकर धान के प्वाल से ढक दिया और दोनों ने ही थाने आकर प्रवेश व रवि के गायव होने की झूठी गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में एसआई यश कुमार, एसआई बाबी कुमार आदि पुलिस टीम ने जव प्रेमी रवि व प्रेमिका प्रवेश की तलाश की तो कोई पता नही चल सका। पुलिस को जव दोनों के प्रेम प्रसंग तथा एक ही परिवार से ताल्लुक रखने एवं परिवार द्वारा इस प्रेम प्रसंग का विरोध किये जाने की जानकारी हुई तो पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपने जुर्म का इकवाल करते हुये रवि व प्रवेश की हत्या कर शवो को कुए में फेंकना बताया। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के शव को बरामद कर हत्यारोपी दोनों पिताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजा है।