Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन माह से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर, क्षेत्र में बढ़ी पेयजल किल्लत

तीन माह से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर, क्षेत्र में बढ़ी पेयजल किल्लत

रसूलाबाद क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
लाइनपार क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में है पीने के पानी की किल्लत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। तीन माह से फुंके हुए ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से खफा ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीण जनरेटर द्वारा चलाई जा रही सबमर्सिबल से पानी भरकर पीने को विवश हैं।
लाइनपार क्षेत्र के बालमपुर रसूलाबाद में विगत तीन माह पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया था। कुछ दिन तक ग्रामीण ट्रांसफार्मर बदले जाने की आस में बैठे रहे लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। गांव में बिजली न आने के कारण पीने के पानी की किल्लत बढ गई। जब गांव में पानी की किल्लत बढने लगी तो ग्रामीणों ने इसका हल निकाला। गांव के बाहर लगी निजी सबमर्सिबल को जनरेटर से चलाकर पानी भरा जाने लगा। सुबह जैसे ही सबमर्सिबल चलने का समय होता है ग्रामीण अपने-अपने बर्तन लेकर पानी भरने के लिए पहुंच जाते हैं। सुबह करीब दो घंटे तक सबमर्सिबल पर पानी भरने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न आने के कारण विद्युत उपकरण बंद पडे हैं। मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे। पीने के पानी की विकराल समस्या थी। इसके समाधान के लिए किसी तरह जनरेटर की व्यवस्था कर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही खराब पडे ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा। इसकी जिम्मेदारी विद्युत अधिकारियों की होगी।