Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवरब्रिज निर्माण को किया चिन्हांकन

ओवरब्रिज निर्माण को किया चिन्हांकन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत 23 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहर के तालाब चौराहा पर बनने वाले ओवरब्रिज का शिलान्यास किये जाने के बाद अब ओवरब्रिज का कार्य शुरू होने वाला है और आज पुल निर्माण से पूर्व चिन्हांकन किये गये।
उल्लेखनीय है कि तालाब चौराहा पर लगने वाले जाम में क्या खास व क्या आम सभी घण्टों जूझते हैं और जाम बबाल-ए-जान बन गया है। इसी के तहत 23 जुलाई को हाथरस आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालाब चौराहा पर ओवरब्रिज के शिलान्यास सहित 156 करोड की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। शिलान्यास के बाद आज से पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आज उ.प्र. राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता अलीगढ द्वारा तालाब चौराहा पर टीम के साथ चिन्हांकन किया गया है। शहर के लोगों को अब उम्मीद है कि शीघ्र ही ओवरब्रिज का कार्य शुरू हो जायेगा।