Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केडीए ने दो आवंटियों को दिलाया कब्जा

केडीए ने दो आवंटियों को दिलाया कब्जा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जेदारों से भवन खाली कराकर दो आवंटियों को कब्जे दिलाए। जानकारी के अनुसार, अवैध कब्जेदारों से केडीए की टीम ने जोन – 3 के अन्तर्गत नौबस्ता क्षेत्र के ईडब्लूएस भवन सं.-417 एवं 303 को खाली कराकर अपने पीड़ित आवंटी चन्द्र प्रकाश राठौर और महेन्द्र सिंह को मौके पर कब्जा दिया, कब्जा पाकर आवंटियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यवाही में अधिशाषी अभियन्ता मुकेश अग्रवाल, अतुल मिश्रा, अवर अभियन्ता राम सागर एवं प्रवर्तन विभाग के साथ क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही।