Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना के मुंशी ने की अध्यापक से अभद्रता, अध्यापकों ने जताया आक्रोष

थाना के मुंशी ने की अध्यापक से अभद्रता, अध्यापकों ने जताया आक्रोष

फिरोजाबाद। जसराना के लोक राष्ट्रिय कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद में भाग लेने आये जनपद के अध्यापक उस समय धरने पर बैठ गए। जब उन्हें थाना नारखी के मुंशी द्वारा एक अध्यापक से अभद्रता करने का समाचार मिला। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की आरोपी मुंशी को बर्खास्त करने की मांग की।
जसराना के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में धरना अध्यापको ने कल आर आरएम इंटर कॉलेज बछगाव में जनपद स्तरीय एकदिवसीय खो खो प्रतियोगिता हुई थी प्रतियोगिता में कई कॉलेज के छात्र-छात्राएं आए थे प्रतियोगिता खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं घर जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान विद्याराम इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा से युवकों ने छेड़खानी करती रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगे छात्रा ने विरोध किया तो उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया छात्रा का 25 वर्ष की कॉलेज की छात्राओं ने लिया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी शिक्षकों ने तुरंत सूचना डायल100 पर दी । थाने पहुंचे विद्याराम इंटर कालेज के पीटीआई विजेंद्र सिह एवं जाजू मई इंटर कालेज के पीटीआई मनोज प्रजापति ने जब मुंशी से पूछा की तहरीर खुद दे या छात्रा एवं उसके परिवार से दिलाये यह सुनते ही मुंशी आग बबूला हो गया। मुंशी ने गाली गलौज कर शिक्षक मनोज प्रजापति से मारपीट कर दी। मनोज प्रजापति ने आरोप लगाया कि मुंशी ने थाने के अंदर बैठा रखे । इस घटना की जानकारी सुवह जनपद के अध्यापको को हुई तो अध्यापक जसराना के लोक राष्टीय इंटर कॉलेज में खेल कूद की प्रतियोगिता बन्द करवा कर धरना पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एवं सीओ जसराना ने शिक्षको को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। डीएम एवं एसएसपी से बात करने के बाद शिक्षकों ने बुधवार को नौ बजे तक धरने को स्थगित कर दिया।