Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुगंधी दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सुगंधी दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

फिरोजाबादःसंवाददाता। शिकोहाबाद नगर में दशलक्षण महापर्व के अवसर पर मन्दिरों में सुबह से ही देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज शाश्वत पर्वराज पर्यूषण के अन्तर्गत सुगंध दशमी महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
श्री 1008 महावीर जिनालय मंडी श्रींगंज में आज प्रात काल की बेला में जिनाभिषेक, जिनेन्द्र पूजन, पर्यूषण पर्व पूजन आदि कार्यक्रमों आयोजित किये जाते है। जिसमें दिगम्बर जैन गोपाल संस्कृत महाविधालय मुरैना से पधारे पंडित नीरज जैन शास्त्री के द्वारा मोक्ष शास्त्री का विशद विवेचन, शाम सभी मन्दिरों में सामूहिक आरती-भजन एंव रात्रि में दशधर्मों पर प्रवचन एंव प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज सभी जैन धर्मानुरागियों ने वन्दना करते हुये धूपददानों में सुगंधित धूप समर्पित करते हुये अपने दुष्ट अष्ट कर्मो का दहन किया। इस मौके पर सेठ अशोक चन्द्र जैन, पिंस जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन, संभव जैन, शिखर जैन के अलावा अन्य धर्मानुरागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।