कानपुर, चन्दन जायसवाल। देश में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए, आज पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। जिसके मद्देनजर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत बने कोर्ट परिसर व डीएम कार्यालय में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कवायड और सीओ कोतवाली, सीओ एलआईयू समेत चार थानों की फोर्स ने पूरे कोर्ट परिसर, वकीलों के चैम्बर व आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर कोर्ट में आए हुए वादियों व उनके सामान की चेकिंग की गई। करीब दो घंटे तक पूरे परिसर में चप्पे चप्पे की तलाशी हुई। इस बारे में डिप्टी एसपी राजेंद्र धर द्विवेदी ने बताया कि वैसे तो यह रूटीन चेकिंग है, लेकिन उरी में हुए हमले के कारण इसको गंभीरता से लिया गया है और हर जगह सघन चेकिंग की जा रही है।