Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल सुधार गृह में बच्चों को बांटे फल

बाल सुधार गृह में बच्चों को बांटे फल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री श्री 1008 अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में अग्रकुल प्रबंधक श्री अग्रसेन जी 5140 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृखला में द्वितीय दिवस भारत विकास परिषद की तरूण शाखा द्वारा महाराज अग्रसेन के समता मूलक समाज की रचना एवं दीन-हीनों की सेवा व देश के गौरव बेटियों, बच्चों अभियान के अंतर्गत सुहाग नगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में बच्चों को फल वितरण एवं अग्रवाल धर्मशाला नंबर एक पर कन्याओं को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक जधन्य अपराध है। वक्ताओं ने कहा कि एक नारी को पैदा होने से पहलं ही गर्भ में ही उसका अधिकार छीन लिया जाता है यह सबसे घृणित कार्य है। सृष्टि को सृजन से लेकर उसकी देखभाल उसका पालन पोषण से करने वाली स्त्री शिक्षा और संस्कार इसी कुरिति पर लगा रहे है। इस घिनौने षडयंत्र को रोकना होगा। नही तो सृष्टि अपना सारा संतुलन खोकर विनाश की ओर चली जायेगी। सितंबर को महोत्सव समिति के तत्वाधान में भारत विकास परिषद की तरूण शाखा द्वारा प्रातः आठ बजे से श्री महाराज अग्रसेन विद्यालय दुर्गा नगर के मैदान पर खेलकूद, प्रतियोगिता एवं दोपहर 12 बजे से अग्र जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन कैरियर स्मार्ट इंस्टीटयूट मुहल्ला अटटावाला पर आयोजित की गयी है। 30 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चैक स्थित श्री महाराज अगसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण, फूल बंगला, दीप माला, महाआरती एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न होगा। फल वितरण कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नरेश बंसल, अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र बंसल, अनुग्रह गोपाल, अभिषेक मित्तल, सुगम गोयल, नमन बंसल टंडन, हिमांशू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल इत्यादि थे।